Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

“बिस्वास, भुवनेश्वर” मकर संक्रांति खिचड़ी बंधुमिलन:2023 संपन्न

भुवनेश्वरः14जनवरीःअशोक पाण्डेयः
14जनवरी को भुवनेश्वर गुजरात भवन, चन्द्रशेखरपुर में सायंकाल 5 बजे से “बिस्वास, भुवनेश्वर” ने अपने अध्यक्ष संजय झा,सचिव चन्द्रशेखर सिंह तथा समस्त पदाधिकारियों के सहयोग से मकर संक्रांति,खिचड़ी बंधुमिलन:2023 आयोजित किया जिसमें बिस्वास-परिवार के बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नमंच प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें बच्चों ने बढचढकर हिस्सा लिया । प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पानेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अवसर पर बिस्वास-परिवार की महिलाओं ने हाऊजी खेला। अवसर पर बिस्वास के युवा अभिषेक मिश्र,अभिषेक चौरसिया,बचा कुमार सिंह,धुरेन्द्र सिंह,विनय कुमार सिंह,गोविन्द चन्द्र सिंह,गोपी चन्द्र सिंह,राहुल साहा,रोहित साहा और नीरज कुमार सिंह आदि को उनके गत वर्ष आयोजित सामूहिक छठ पूजा में असाधारण सहयोग के लिए स्मृतिचिह्न प्रदान कर उन्हें सम्मानित भी किया गया।गौरतलब है कि आज ही के दिन भगवान सूर्यदेव के दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश करने ,उनके धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने पर मकरसंक्रांति मनाई जाती है।राममंदिर के मुख्य पुजारी महारुद्र झा के अनुसार आज के ही दिन से शरद ऋतु की समाप्ति तथा वसंत ऋतु का आगमन होता है।इसलिए आज से दिन बड़े और रात छोटी होने लगती है। उनके अनुसारआज के दिन सुबह में पवित्र स्नान तथा दान का विशेष महत्त्व होता है।आज के दिन पतंग उडाकर ऋतुराज वसंत को आमंत्रित किया जाता है।बिस्वास के सभी सदस्य आपस में मेल-मिलापकर आपसी सौहार्द को बढावा दिये तथा अंत में सभी मिलकर एकसाथ खिचड़ी,लिटी-चोखा और अनेक स्वादिष्ट व्यंजनों आदि के साथ रात्रिभोज किया।बिस्वास,भुवनेश्वर का आयोजित खिचडी बंधुमिलन हरप्रकार से यादगार रहा।
-अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password