भुवनेश्वरः22फरवरीःअशोक पाण्डेयः
बीएनआई सफायार के छठे चाप्टर का भुवनेश्वर में शानदार आगाज हुआ। अवसर पर श्री मनोज ललानी ने अपने संबोधन में यह बताया कि भुवनेश्वर चाप्टर के आरंभ का एकमात्र उद्देश्य एमएसएमई सेक्टर को मंच उपलब्ध कराना है।भुवनेश्वर चाप्टर के उद्घाटन के अवसर पर लगभग 250 सदस्य उपस्थित थे। अवसर पर रहकर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों के व्यवसाय को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने, व्यवसाय को मजबूती देने एवं नेटवर्क के जरिए व्यवसाय को विकसित करने आदि पर सघन चर्चा-परिचर्चा हुई। गौरतलब है कि बीएनआई काम करने के साथ ही स्टार्टअप सदस्यों के व्यवसाय को अपने नेटवर्क जरिए व्यक्तिगत व तकनीकी के माध्यम से मजबूती प्रदान करना के लिए मंच उपलब्ध राने के साथ ही बेहतर अवसर भी मिलेगा।
भारत के 113 शहरों में बीएनआई इंडिया के 40, 674 सदस्य हैं। संगठन के सदस्य इस कड़ी के माध्यम से पिचळे 12 महीने में 16963 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया है। बीएनआई भुवनेश्वर अपने 235 सदस्यों के साथ एक शक्तिशाली संगठन बन गया है और इस संगठन में सभी कुशल उद्यमी हैं जो कि 200 करोड़ से अधिक का व्यवसाय कर चुके हैं। बीएनआई भुवनेश्वर अपने सदस्यों के बीच अगले साल तक 500 करोड़ रुपये के व्यवसायिक कारोबार करने लक्ष्य रखा गया है। बीएनआई सदस्य कनक महालक्ष्मी ज्वेलर्स की संचालन निदेशिका रेखा ने कहा कि बीएनआई केवल व्यवसायिक संगठन नहीं है बल्कि आपसी भाईचारे के लिए हम का करते हैं। उत्पाद एवं सेवा आधारभूमि से सभी प्रकार के व्यवसाय बीएनआई के जरिए बढ़ा है। संगठन से जुड़े सदस्यों को केवल भुवनेश्वर शहर तक ही अपने व्यवसाय को करने का अवसर नहीं मिलता है बल्कि पूरी दुनिया में हमारा संगठन है और सदस्यों को अपना व्यवसाय करने का मौके मलिता है। पूरी दुनिया के 75 देशों में हमारा संगठन काम कर रह हा है और आज संगठन के 3 लाख सदस्य हैं। बीएनआई के पांच सिंद्धातों को सफलता के साथ संचालन करने के बाद 22 फरवरी को छठें चैप्टर को लांच किया गया। अवसर पर कार्यकारी निदेशक श्री उमंग ललानी ने कहा कि हम ओड़िशा के एमएसएमई सेक्टर से जुड़े सदस्यों को उचित मंच प्रदान करने हेतु वचनवद्ध हैं।
अशोक पाण्डेय
बीएनआई सफायार के छठे चाप्टर का हुआ भुवनेश्वर में शानदार आगाज हमारा लक्ष्य एमएसएमई सेक्टर को मंच उपलब्ध कराना है- मनोज लालानी,भुवनेश्वर चाप्टर प्रमुख
