Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

बीजू महिला जनता दल कटक द्वारा रसोई गैस एवं रोजमर्रा की बढ़ती दरों को कम करने के लिए राष्ट्रपति महोदय को कटक कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा

भुवनेश्वर :1 नवंबर :अशोक पाण्डेय:
कटक, आज दिन बीजू महिला जनता दल कटक की जिला सभापति अनीता बेहरा, कटक महानगर सभापति पूर्णिमा सिंह के नेतृत्व में कटक जिलापाल ऑफिस के सामने रसोई गैस एवं रोजमर्रा की जरूरत मंद वस्तुओं पर निरंतर दर वृद्धि पर जल्द ही रोक लगाने एवं कम करने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें कटक के सभी वार्डो से महिलाओं ने शामिल होकर धरना प्रदर्शन में योगदान दिया। बीजू महिला जनता दल राज्य उपाध्यक्ष श्रीमति सम्पत्ति मोड़ा ने कहा जिस प्रकार रसोई गैस का दाम दिनोंदिन बढ़ते हुए आज अपनी पराकाष्ठा पर पहुंच गया है ,हर एक परिवार के जीविका पर इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिल रहा है। आज परिस्थिति ये है कि कुछ एसे भी गरीब परिवार हैं जिन्हें की एक वक़्त का ही खाना मिल पा रहा है। केन्द्र सरकार से विनय है जल्दी से जल्दी मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण करते हुए दरों को कम करें। बीजू महिला जनता दल की महिलाओं का मानना है कि इस समस्या से ओडिशा के साढ़े चार करोड़ लोगों पर प्रभाव देखने को मिल रहा है, हम बीजू महिला जनता दल की ओर से राष्ट्र नेतृत्व से निवेदन करते हैं कि जल्दी से जल्दी मुल्य वृद्धि को रोकते हुए मुल्य दरों को कम करें, नहीं तो आने वाले दिनों में हम आंदोलन को अधिक व्यापक रूप देने को बाध्य होंगे केन्द्र सरकार रसोई गैस की कीमतों के साथ ही साथ आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को कम करने में बिल्कुल भी रुचि नहीं दिखा रही है, जो कि दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है, एलपीजी रसोई गैस की तेजी से वृद्धि हर तबके के लोगों को प्रभावित कर रही है। मौके पर कटक बीजू जनता दल, बीजू युवा जनता दल के नेता गण उपस्थित रहे । चोदवार विधायक सोविक विशवाल के नेतृत्व में महिला शीर्ष नेतृत्व द्वारा जिलापाल कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password