भुवनेश्वर:२२नवंबर: अशोक पाण्डेय:
कटक,मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक जी के आह्वान पर बीजू युवा , महिला एवं छात्र जनता दल के द्वारा बीजू जनता दल के कटक जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायकश्री देवाशीष सामन्तराय जी एवं बीजू जनता दल के बाँकी से युवा विधायक देवी रंजन त्रिपाठी के नेतृत्व में एस पी ऑफ़िस गणेश घाट के सामने केन्द्र सरकार द्वारा गैस मूल्य वृद्धि को कम करने के लिए प्रदर्शन किया गया एवं आर डी सी को ज्ञापन सौंपा गया | जिसमें हज़ारों की संख्या में महिलाओं एवं युवा ने भाग लेते हुवे केन्द्र सरकार के विरुद्ध नारे बाज़ी की एवं कहा कि केन्द्र सरकार की इस तरह रसोई गैस की बार बार वृद्धि करने के कारण ओड़िशा ही नहीं पुरे भारत के गरीब परिवारों को प्रभावित किया है |
*बीजू महिला जनता दल राज्य उपाध्यक्ष श्रीमति सम्पत्ति मोड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार के कथनी एवं करनी में कोई भी समानता नहीं है, झूठे वादे प्रलोभन देने में माहिर है केंद्र सरकार ,श्रीमति मोड़ा ने आगे कहा बहुत हुई महंगाई की मार, गैस दर कम करे केन्द्र सरकार ,झूठे वादे जुमले अब ओर नहीं चलेंगे इस बार, हर एक ओडिशा वाषी के साथ है नवीन सरकार*
आज की इस सभा में बहुत से बीजू जनता दल के शीर्ष नेताओं, विधायकों ने भाग लेते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए, मुख्य रूप से औली के विधायक श्री प्रताप देव, धर्मशाला विधायक श्री प्रणव बलवंत राय, कटक सदर विधायक श्री चंद्र सारथी बेहरा ,चोदवार कटक पूर्व विधायक पर्वत बिस्वाल, ओडिशा के युवा अध्यक्ष चांदबली विधायक श्री व्योमकेश राय, कटक बीजू जनता दल के मधु साहू, जीवन बिन्दु संयोजक रंजन बिस्वाल,कटक जिला महिला सभापति श्रीमति अनीता बेहरा ,पूर्णिमा सिंह, बीजू जनता दल युवा राज्य सचिव सौम्य दीप घोष, कटक जिला युवा सभापति स्मृति रंजन नायक, कटक सिटी सभापति मनजीत दास सभी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहकर विरोध प्रदर्शन में साथ दिया बीजू जनता दल कटक जिला adyach श्री देवाशीष सामंतराय ने इस प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जिस प्रकार 424 रुपये के गैस के मुल्य को आज एक हजार के नजदीक पहुंचा दिया है, वो जन साधारण पर उनकी जीविका पर प्रभाव डाल रहा है, पहले उज्ज्वला योजना से रसोई गैस दिया ,फिर इस तरह मूल्य वृद्धि ये जन साधारण के साथ विस्वासघात है l जल्दी से जल्दी केंद्र सरकार बढ़ी हुई दरों को कम करें l
अशोक पाण्डेय
बीजू युवा, महिला एवं छात्र जनता दल द्वारा केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस मूल्य वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन करते हुवे कटक आर डी सी को ज्ञापन सौंपा गया
