भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा आगामी 27 जून को अर्थात् आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को है। यह रथयात्रा धर्म, भक्ति और दर्शन की त्रिवेणी होती है। जिस भगवान के दर्शन भक्त देवालय में करता है वही भगवान जगन्नाथ अपने भक्तों की आस्था और विश्वास को आत्मीयता का शंखनाद करने के लिए अपने रत्न वेदी और श्रीमंदिर का त्याग कर सभी से मित्रवत मिलने आते हैं।
-अशोक पाण्डेय
भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा आगामी 27 जून को अर्थात् आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को है।










