आज का भारत हरप्रकार से एक संक्रमण काल के दौर से गुजर रहा है.
आज सम्पूर्ण भारत की भारतीयता पर आधारित जीवन शैली भारतीयता से दूर होती जा रही है.
आज हमारे धर्मगुरुओं, उपदेशकों और जननायकों को व्यावहारिक बनने की आवश्यकता है.
आज भारतीय समाज को भारतीय अस्मिता को अपनाने की आवश्यकता है.
भारतीय समाज को शुद्ध आचरण करना चाहिए.
भगवान जगन्नाथ सबका मंगल करें!