भुवनेश्वरः27नवंबरःअशोक पाण्डेयः
26नवंबर को भारत में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त मि.बेर्री वो फेर्रेल,एओ ने भुवनेश्वर स्थित कीट-कीस दो डीम्ड विश्वविद्यालयों का दौरा किया। उनके साथ आये प्रतिनिधिमण्डल ने आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त के कुशल नेतृत्व में उच्च शिक्षा तथा अनुसंधान विषयों पर आपसी समझौते पर सघन बातचीत की। अपने संबोधन में मि. बेर्री ने बताया कि आस्ट्रेलिया सरकार अपनी पसंद के देशों के साथ राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा, कौशल, कौशल विकास तथा रोजगारोन्मुख शिक्षा विकास हेतु समझौता करती है। आस्ट्रेलिया की अनेक उच्च शैक्षिक संस्थाएं भारतीय संस्थाओं के साथ इस क्षेत्र में समझौता करतीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आस्ट्रेलिया सरकार द्वारा उच्च शिक्षा,अनुसंधान और विशेषकर आदिवासी अनुसंधान ,तकनीकी शिक्षा तथा कौशल विकास के क्षेत्र में कीट-कीस को अनेक प्रकार के सहयोग प्रदान किये जाएंगे। अवसर पर मेथीयू जान्सन, मिनिस्टर –काउंसिल(शिक्षा तथा अनुसंधान) डेनियल सीम, डेपुटी काउंसिल-जेनेरल, आस्ट्रेलिया, कोलकाता, एमएस सीजिया नक्वी, वरिष्ठ सलाहकार, शिक्षा विभाग तथा कीट डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एच.के महंती, प्रोफेसर दीपक बेहरा कुलपति कीस डीम्ड विश्वविद्यालय, कीट डीम्ड विश्वविद्यालय प्रतिकुलपति प्रोफेसर एस सामंत, कीस डीजी डा. कान्हुचरण महाली, प्रोफेसर जे.आर.महंती कुलसचिव,कीस डीम्ड विश्वविद्यालय डा पी.के.राउतराय आदि मौके पर उपस्थित थे।
अशोक पाण्डेय