Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

भुवनेश्वर,चन्द्रशेखरपुर डीएवी में एक दिवसीय विश्व शांति महायज्ञ अनुष्ठित

आचार्य सुदर्शन जी महाराज़,आचार्य पुनीत जी महाराज तथा आचार्या अंजलिजी महाराज के कुशल मार्गदर्शन में भुवनेश्वर,चन्द्रशेखरपुर डीएवी में दिनांक 07मार्च को एक दिवसीय विश्व शांति महायज्ञ अनुष्ठित हो गया। अवसर पर श्री पात्रीजी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही। डीएवी चन्द्रशेखरपुर के प्राचार्य डा केसी सतपथी एवं अभिव्यक्ति की श्रीमती कविता गुप्ता आदि के सौजन्य से आयोजित एक दिवसीय विश्व शांति महायज्ञ में कुल लगभग 111 यज्ञकुण्ड के समक्ष बैठकर भक्तों ने मंत्रोच्चारण किया तथा अंतमें सपत्नीक  पूर्णाहूति दी। गौरतलब है कि महर्षि दयानन्द सरस्वती महाराज के 197वें जन्मदिवस को यादगार बनाने के खयाल से यह आध्यात्मिक आयोजन भुवनेश्वर डीएबी  चन्द्रशेखरपुर में किया गया था। डीएवी चन्द्रशेखरपुर के प्राचार्य डा केसी सतपथी ने बताया कि आध्यात्मिक जीवन में ही मानव जीवन की सार्थता है। भक्त श्री गजानंद शर्मा ने बताया कि पिछले लगभग 06 महीनों से श्रीमती कविता गुप्ता की अनवरत मेहनत तथा सभी यजमानों के पूर्ण सहयोग से ही यह आध्यात्मिक आयोजन विश्वशांति के लिए संभव हो पाया है। श्रीमती कविता गुप्ता ने सभी के सहयोग के लिए आभार जताया है।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password