


राष्ट्रीय कवि संगम, ओड़िशा का तीसरा प्रांतीय अधिवेशन राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित हुआ। इस दौरान कवियों और कवयित्रियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत , माटी व प्रेम पर सुंदर काव्यपाठ किया। अधिवेशन दो सत्रों में दो स्थानों पर आयोजित किया गया । अधिवेशन का पहला सत्र राजधानी भुवनेश्वर स्थित तेरापंथ भवन में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित हुआ, जबकि दूसरा सत्र राजभवन में शाम पांच बजे से रात 8.30 बजे तक हुआ। दोनों जगहों पर आयोजित कवि सम्मेलन में लोगों ने जमकर कविताओं का आनंद लिया। राजभवन में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद विशिष्ट व्यक्तियों ने अपने-अपने विचारों के साथ-साथ राष्ट्रीय कवि संगम के कृतकार्यों तथा कविताओं की महत्ता पर प्रकाश डाला। राजभवन में अपने संबोधन के दौरान गणित के विख्यात पंडित तथा ओड़िशा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल जी ने अपने संबोधन के दौरान अपनी साहित्यिक अभिरुचि में प्रेरणा पाथेय प्रदान किया , जिसे सुनकर लोगों ने अत्यंत प्रशंसा की । दोनों सत्रों में राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल, राष्ट्रीय महामंत्री डा अशोक बत्रा, राष्ट्रीय सह-महामंत्री महेश कुमार शर्मा, प्रांतीय प्रभारी साखी गोपाल पंडा ने सदन को उद्बोधित किया । प्रांतीय अध्यक्ष नथमल चनानी, प्रांतीय संरक्षक अजय अग्रवाल और गजानन शर्मा, परामर्शक प्रकाश बेताला व अन्यान्य सम्मानित व्यक्ति मंचासीन थे। दोनों सत्रों के दौरान राष्ट्रीय कवि संगम, ओड़िशा की महामंत्री पुष्पा सिंघी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और मंच संचालन किया। कवि सम्मेलन का संचालन डाॅ. अशोक बत्रा ने किया । इस दौरान करीब सौ से अधिक कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ किया। इस दौरान दोनों सत्रों में अतिथियों एवं विशिष्ट कवियों को सम्मानित किया गया तथा तीन पुस्तकें -ओड़िशा प्रान्त की स्मारिका राष्ट्रवाणी, राष्ट्रीय कवि संगम की मासिक पत्रिका कविता कुंज एवं पुष्पा सिंंघी श्री महाप्रज्ञ गुरवे नमः का विमोचन हुआ। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल गणेशी लाल को अभिनंदन पत्र राष्ट्र कवि संगम परिवार की तरफ से भेंट किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में ओडिशा के सह-महामंत्री धीरज अग्रवाल, प्रांतीय संगठन मंत्री रोहित अग्रवाल, मीडिया प्रमुख सब्यसाची बिसोई और अन्य प्रांतीय तथा जिलों के अधिकारियों के साथ-साथ सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया ।सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग द्वारा यह कार्यक्रम सफल रहा।









