भुवनेश्वर:24 अक्टूबर : अशोक पाण्डेय:
24 अक्टूबर को स्थानीय ओमनिवास पर पूरे विधि विधान के साथ उद्योगपति सुरेन्द्र कुमार डालमिया, श्रीमती साधना डालमिया, युवा उद्योगपति श्री विकाश डालमिया, श्रीमती लता डालमिया तथा डालमिया कुल गौरव आर्यमन डालमिया ने मनाई दीपावली। काशी से आमंत्रित आचार्य शशिभूषण मिश्रा तथा पण्डित रामदयाल पाण्डेय ने गणेश और लक्ष्मी आदि देवों का पूजन कराया। यह दीवाली मनाने की परंपरा 93 से बड़े आकार में मनाई जाती रही है।
अशोक पाण्डेय
भुवनेश्वर ओमनिवास पर विधि विधान से मनायी गई दीवाली
