भुवनेश्वरः12नवंबरःअशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर के श्री एम.पी.ठाकुर ने यह जानकारी दी कि उनकी बेटी श्रीमती प्रिया शर्मा,दामाद श्री सिद्धांत शर्मा उनकी संतानें आदित्य शर्मा और अनीष शर्मा आदि ने मेलबर्न,आस्ट्रेलिया में इस वर्ष भी छठ महापर्व पूरे विधि-विधान के साथ मनाया। मेलबर्न में बिहार-झारखण्ड सभा की ओर से करकारुक झील के तट पर प्रतिवर्ष सामूहिक छठ का आयोजन होता है जिसमें बिहार-झारखण्ड समेत समस्त हिन्दी भाषा-भाषी मिलकर छठ मनाते हैं और आस्ट्रेलिया में भी प्रकृति उपासना के महापर्व के आयोजन के माध्यम से प्रकृति पूजा का पावन संदेश देते हैं। वहीं अमरीका न्यूजर्सी में पमी पाण्डेय ने सपरिवार छठ मनाया ।
अशोक पाण्डेय
भुवनेश्वर की प्रिया,सिद्धांत,आदित्य और अनीष ने मेलबर्न, आस्ट्रेलिया में मनाया छठ
