भुवनेश्वर,07 अक्टूबर, अशोक पाण्डेय:
मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर की अध्यक्षा जूही अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में स्थानीय मारवाड़ भवन में 07 अक्टूबर की शाम माता की चौकी अनुष्ठित हुई जिसमें समिति की अधिकांश महिला सदस्यों के साथ साथ मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर समेत सभी घटक संगठनों की मां भक्त महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लिया। भजन गायक गौरव अग्रवाल ने माता को प्रसन्न करने संबंधित अनेक सुमधुर भजन गाये। वहीं माताओं ने नृत्य गायन कर माता राणी को खुश किया। अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
अशोक पाण्डेय
मामस भुवनेश्वर के सौजन्य से नवरात्र के उपलक्ष्य में स्थानीय मारवाड़ भवन में माता की चौकी अनुष्ठित
