असित त्रिपाठी पुनः चुने गये अध्यक्ष
मारवाड़ी सोसायटी के अध्यक्ष संजय लाठ चुने गये इक्ज्क्यूटिव कमेटी के सदस्य
भुवनेश्वर, 3सितंबर,अशोक पाण्डेय:
आज भुवनेश्वर क्लब में क्लब की एजीएम बुलाई गई।अ़ंत में नये पदाधिकारियों तथा इक्ज्क्यूटिव कमेटी के सदस्यों का चुनाव हुआ जिसमें आईएएस तथा ओडिशा सरकार के अवकाशप्राप्त प्रमुख प्रशासन सचिव असित त्रिपाठी पुनः अध्यक्ष निर्वाचित हुए।उपाध्यक्ष बने प्रगति कुमार महंती, सचिव चुने गये अशोक कुमार मिश्रा एवं अन्य जबकि मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष इक्ज्क्यूटिव कमेटी के माननीय सदस्य चुने गये।सभी विजेता पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई।
अशोक पाण्डेय