Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

भुवनेश्वर क्लब के दुबारा उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए उद्योगपति श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता

भुवनेश्वरः25सितंबरःअशोक पाण्डेयः
25सितंबर को भुवनेश्वर क्लब के नये पदाधिकारियों का चुनाव-परिणाम घोषित हुआ जिसके आधार पर दुबारा अध्यक्ष निर्वाचित हुए ओडिशा के पूर्व प्रमुख प्रशासन सचिव, आईएएस असित त्रिपाठी और दुबारा उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए उद्योगपति,समाजसेवी तथा भुवनेश्वर मारवाडी सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र कुमार गुप्ता। नये सचिव निर्वाचित हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के दिलीप राउतराय। मीडिया को संबोधित करते हुए अध्यक्ष असित त्रिपाठी ने बताया कि भुवनेश्वर क्लब को वे अपने सभी सहयोगियों के सकारात्मक विचारों को साथ लेकर चलेंगे तथा भुवनेश्वर क्लब को एक बहुआयामी क्लब बनाएंगे। वहीं दुबारा उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए महेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि वे भुवनेश्वर क्लब के दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित असित त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में भुवनेश्वर क्लब को और अधिक गौरवशाली बनाएंगे। “ ग्रोइंग टूगेदर इज सक्सेज“ को साकार करेंगे। भुवनेश्वर क्लब को फेमिली क्लब बनायएंगे। गौरतलब कि श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता भुवनेश्वर स्थित जीपीआईएल के अध्यक्ष सह प्रबंधनिदेशक हैं जिनकी कंपनी को 2009 में मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक द्वारा बिजिनेश लीडरशिप अवार्ड,पावर इन्फ्रा सेक्टर में वीनर फार सप्लायर आफ एसीएसआरआई कण्डक्टर सम्मान जैसे अनेक अवार्ड मिल चुके हैं। मारवाडी सोसायटी भुवनेश्वर के पूर्व अध्यक्ष तथा वर्तमान में अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन,नईदिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यश्र समदर्शी श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता को बधाई और शुभकामना देनेवालों में मारवाडा सोसायटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ ,उनकी पूरी टीम तथा मारवाडी सोसायटी भुवनेश्वर के सभी घटक संगठनों के शीर्ष पदाधिकारीगण आदि शामिल हैं।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password