भुवनेश्वरः28सितंबरःअशोक पाण्डेयः
27सितंबर को सायंकाल भुवनेश्वर क्लब के नये पदाधिकारियों का चुनाव-परिणाम घोषित हुआ। भुवनेश्वर क्लब के नये अध्यक्ष निर्वाचित हुए ओडिशा के पूर्व प्रमुख प्रशासन सचिव, आईएएस श्री असित त्रिपाठी। उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता। सचिव निर्वाचित हुए ओडिशा सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वित्त श्री विशाल देव। संयुक्त सचिव निर्वाचित हुए श्री अशोक मिश्रा। भुवनेश्वर क्लब की नई कार्यकारिणी के माननीय सदस्यगण के रुप में निर्वाचित हुए श्री प्रगति कुमार महंती,श्री सरत चन्द्र भाद्रा,श्री टुलटुल किशोर दास,श्री पार्थजीत पटनायक,श्री देवव्रत बिस्वाल तथा डा.पीवी मोहन। मीडिया को संबोधित करते हुए नये अध्यक्ष श्री असित त्रिपाठी ने बताया कि भुवनेश्वर क्लब को अब बहुआयामी क्लब बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। गौरतलब है कि श्री असित त्रिपाठी वर्तमान में ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक के प्रिंसिपल सलाहकार तथा पश्चिमी ओडिशा विकास काउंसिल के चेयरमैन भी हैं । वे भुवनेश्वर गोल्फ क्लब के अध्यक्ष भी हैं। भुवनेश्वर क्लब के नये अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में यह भी बताया कि क्लब के सर्विस डिलिवरी सिस्टम में वे आमूल सुधार करेंगे। वहीं “ ग्रोइंग टूगेदर इज सक्सेज“ के सिद्धांत को अपनानेवाले नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि भुवनेश्वर क्लब के नये अध्यक्ष श्री असित त्रिपाठीजी के कुशल नेतृत्व में भुवनेश्वर क्लब को फेमिली क्लब बनाया जाएगा। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय भुवनेश्वर क्लब के सभी माननीय सदस्यों को दिया। गौरतलब है कि श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता भुवनेश्वर स्थित जीपीआईएल के अध्यक्ष सह प्रबंधनिदेशक हैं जिनकी कंपनी को 2009 में मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक द्वारा बिजिनेश लीडरशिप अवार्ड,पावर इन्फ्रा सेक्टर में वीनर फार सप्लायर आफ एसीएसआरआई कण्डक्टर सम्मान जैसे अनेक अवार्ड मिल चुका है। मारवाडी सोसायटी भुवनेश्वर के पूर्व अध्यक्ष तथा वर्तमान में अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन,नईदिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यश्र समदर्शी श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता चाहते हैं कि सामूहिक जिम्मेवारी के तहत भुवनेश्वर क्लब का सर्वांगीण विकास हो जिससे कि क्लब की गरिमा पूरे भारत में फैले।
अशोक पाण्डेय
भुवनेश्वर क्लब के नये अध्यक्ष बने श्री असित त्रिपाठी उपाध्यक्ष बने उद्योगपति श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता सचिव बने श्री विशाल देव
