Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

भुवनेश्वर गुरुद्वारा कोविड-19 लंगर सेवा का 39वां दिन

भुवनेश्वरः13जूनःअशोक पाण्डेय

13जून भुवनेश्वर गुरुद्वारा कोविड-19 लंगर सेवा का 39वां दिन रहा जिस दिन लगभग (200-200) –कुल लगभग 400 लंच और डीनर के पैकेट भुवनेश्वर तथा जटनी के कोविड-19 मरीजों के निवास पर फ्री पहुंचाया गया। गत 05मई से आरंभ यह सेवा कोरोना संक्रमित मरीजों तथा उनके परिवार के सदस्यों के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है।इस संबंध में जब भुवनेश्वर गुरुद्वारे के श्री सतपाल सिंह से पूछा गया कि आपको  भुवनेश्वर गुरुद्वारा कोविड-19 फ्री लंगर सेवा उपलब्ध कराकर कैसा महसूस हो रहा है तो उन्होंने मुसकराते हुए कहा कि बहुत अच्छा महसूस हो रहा हैं जी। देनेवाला हम कौन हैं जी ,देनेवाला तो भगवान स्वयं हैं। उन्होंने बताया कि गुरुनानकदेवजी के अनुसार भगवान से दान लेनेवाला थक जाता है किंतु उनकी उदारता अथक है। युगों-युगों से मानव उसी भगवान की उदारता पर पलता आ रहा है। हमसब  भुवनेश्वर गुरुद्वारेवाले तो सिर्फ निमित्त मात्र हैं जो तन,मन और धन से जरुरतमंदों की सेवा में सदैव मुस्तैद रहते हैं। गौरतलब है कि प्रतिदिन गुरुद्वारा कोविड-19 लंगर सेवा ह्वाट्सऐप पर आर्डर लिया जाता है और कोविड-19 मरीजों को उनके भुवनेश्वर-जटनी निवास पर ले जाकर फ्री दिया जाता है।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password