Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

भुवनेश्वर गुरुद्वारे में गुरु नानक जयंती आयोजित

भुवनेश्वर: 8 नवंबर: अशोक पाण्डेय:
आज भुवनेश्वर गुरुद्वारे में हर्षोल्लास के साथ गुरु नानक जयंती मनाई गई । सबद- कीर्तन के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। गौरतलब है कि गुरु नानक देव जी सिख धर्म के 10 गुरुओं में से प्रथम गुरु थे । उनका यह कहना था कि ईश्वर एक है। हम सभी उसकी संतान हैं।उनके प्रमुख संदेशों में सबसे बड़ा संदेश यह है की हमसब अपनी मेहनत की कमाई से अपनी जीविका चलाएं और जो कुछ भी ईमानदारी से कमाएं उसका कुछ अंश जरूरतमंद गरीबों को दान के रुप में अवश्य दें। कार्य कार्यक्रम के उपरांत लंगर में लगभग 5000 लोगों ने लंगर किया।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password