Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

भुवनेश्वर झारपाड़ा स्थित श्रीश्यामंदिर में सेवा समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता तथा सचिव सुरेश कुमार अग्रवाल की अगुआई में सभी आगत श्यामभक्तों ने किये श्रीश्याम आराधना अखण्ड ज्योति के दर्शन

भुवनेश्वर,23जून,अशोक पाण्डेयः
23 जून को सुबह भुवनेश्वर झारपाड़ा स्थित श्रीश्यामंदिर में सेवा समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता तथा सचिव सुरेश कुमार अग्रवाल की अगुआई में सभी आगत श्यामभक्तों ने राजस्थान से पधारे और कटक होते हुए कन्याकुमारी जाते हुए श्रीश्याम आराधना अखण्ड ज्योति के दर्शनरास्ते में भुवनेश्वर के सैकड़ों श्रीश्याम भक्तों ने किये।मंदिर के मुख्य पुजारी नंदू जी के अनुसार राजस्थान,खाटू से कन्याकुमारी तक जानेवाले श्रीश्याम आराधना अखण्ड ज्योति के दर्शन का इस माह में बड़ा ही आध्यात्ममिक महत्त्व होता है। गौरतलब है कि यह अखण्ड ज्योति भारत के कुल 17 राज्यों से होते हुए कन्याकुमारी तक जाएगी।यह ज्योति गत शुक्रवार को कटक पहुंची तथा आज,23 जून को सुबह भुवनेश्वर पधारी जहां के श्रीश्याम मंदिर में उसके दर्शनार्थ अपार भक्तों की भीड़ देखने को मिली।संयोजक सुरेश कुमार अग्रवाल के अनुसार आज पूरे दिन मंदिर में भजन-संकीर्तन,दर्शन तथा शाम में भजनगायन तथा प्रसादसेवन आदि का कार्यक्रम है जिसमें सभी श्रीश्यामभक्त सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password