भुवनेश्वर,15अक्टूबर,अशोक पाण्डेय:
स्थानीय मारवाड़ भवन में 15 अक्टूबर को सायंकाल मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष सह अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन , भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ द्वारा महाराजा अग्रसेन की तस्वीर के समक्ष आरती उतारकर महाराजा अग्रसेन अग्रसेन जयंती मनाई गई। उन्होंने अपने संदेश में अग्रसेन जी के सामाजिक समाजवाद अपनाने का संदेश दिया। अवसर पर भुवनेश्वर मारवाड़ी महिला समिति के सौजन्य से बच्चों और महिलाओं के अनेक मनोरंजक प्रतियोगिताएं जैसे फैंसी ड्रेस ड्राइंग आयोजित की गई जिनको आज के समारोह के मुख्य अतिथि संजय लाठ द्वारा पुरस्कृत किया गया। अवसर पर मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर समिति के अनेक सिर्फ अधिकारी और मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर के अनेक पदाधिकारी और महिलाएं आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष यह आयोजन अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन भुवनेश्वर द्वारा आयोजित होता है।
अशोक पाण्डेय
भुवनेश्वर मारवाड़ भवन में मनाई गई अग्रसेन जयंती
