Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

भुवनेश्वर मारवाडी समाज-गौरवः युवा उद्योगपति श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता के जन्म-दिन पर विशेषः

भुवनेश्वरः12अगस्तःअशोक पाण्डेयः
पुरुषार्थ तथा भाग्य के धनी युवा उद्योगपति श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता का जन्म 13अगस्त,1954 को राजस्थान के जिला हनुमानगढ,गांवःसंगनेरियामण्डी में एक कुलीन वैश्य परिवार में हुआ। उनके पिताजी स्वर्गीय जगदीश राय गुप्ता तथा माताजी स्वर्गीय गीता देवी गुप्ता ने श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता को उनके बाल्यकाल में ही अपने सानिध्य में रखकर बडे लाड-प्यार से उन्हें एक संस्कारी तथा परोपकारी व्यक्तित्व प्रदान किया। आज श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता एक एक श्रद्धावान व्यक्ति हैं जिनके पास तीनों प्रतिभाएःव्यापार-ज्ञान प्रतिभा,धन प्रतिभा और शील प्रतिभा तीनों पर्याप्त हैं। उन्हें संस्कार में आध्यात्मिक जीवन जीने का संस्कार प्राप्त है। श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता पांच भाई हैःस्वर्गीय भगतराम गुप्ता.श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता,श्री रामनिवास गुप्ता,श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता तथा श्री आदिनारायण गुप्ता। 1960 के दशक से लेकर भुवनेश्वर में गुप्ता केबुल्स,गुप्ता पावर्स प्राइवेट लिमिटेड और रिश्ता फुड प्रोडक्ट्स आदि अनेक उच्च कोटि के कारोबार तथा उद्योग सभी भाई मिलकर सामूहिक जिम्मेदारी से चलाते हैं। राष्ट्रीय हरिबोल संगत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता ने 1972 में मदुराई विश्वविद्यालय से बीबीए किया। 1975 में उनका विवाह धर्मपरायणा कुलीन कन्या श्रीमती सुशीला गुप्ता के साथ हुआ। बेटा श्री हर्षमोहन गुप्ता तथा बिटिया श्रीमती श्रद्धा गुप्ता अपने पिताश्री श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता की तरह ही सामाजिक,धार्मिक तथा व्यावहारिक जीवन जीते हैं। बेटा श्री हर्षमोहन गुप्ता बी.ए. करने के उपरांत अपने पिताश्री के उद्योगों में पूर्ण सहयोग करता है। बिटिया श्रीमती श्रद्धा गुप्ता लण्डन से एमबीए कर सुखी गृहस्थ जीवन जी रही है। श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता अपने स्थानीय मुख्य कार्यालय जीपीआईएल कैंपस में बैठकर ही रिश्ता फुड प्रोडक्टस की जिम्मेदारी विशेष रुप से संभालते हैं।इस प्रोडक्ट्स का रिश्ता आटा पूरे भारत के ग्राहकों के लिए-रामरस है।उनके द्वारा तैयार इडली-डोसा बैटर तो ओडिशा समेत पूरे भारत में विश्वसनीय बैटर के रुप में काफी लोकप्रिय हो चुका है। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमणकाल में पिछले लगभग डेढ सालों से रिश्ता बैटर ही तत्काल तैयार भोजन के रुप में सभी के लिए सबसे उपयोगी खाद्य बना चुका है। कभी आध्यात्म्य जीवन का दृढ संकल्प लेनेवाले श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता आज अपनी आध्यात्मिक खुशी का त्यागकर खुशहाल पारिवारिक,सामाजिक तथा धार्मिक जीवन आनन्दमय तरीके से जी रहे हैं। भगवान जगन्नाथजी,श्रीरामजी,जम्मू कटरावाली मातारानी वैष्णोदेवी,खाटुनरेश,सालासार धाम के बालाजी तथा उनकी कुलदेवी आदि का आशीर्वाद उनको सदैव मिलता रहे और श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता अपने सभी भाइयों तथा समस्त गुप्ता-परिवार,भुवनेश्वर के साथ मिलकर अपनी विभिन्न कंपनियों का विकास करते रहें तथा अपने मानव-जीवन को ईश्वरसेवा,गुरुसेवा,गोसेवा,दरिद्रनारायणसेवा,जनसेवा तथा लोकसेवा में लगाये रखेंगे जिसमें उनके जीवन की वास्तविक प्रेरणा उनकी पत्नी श्रीमती सुशीला गुप्ता का भी पूर्ण सहयोग मिलता रहे। श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता के जन्म-दिन,13अगस्त पर उनके समस्त शुभचिंतकों तथा हितैषियों की ओर से बहुत-बहुत बधाई तथा शुभकामनाएं।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password