Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

भुवनेश्वर, मारवाडी सोसायटी समाज गौरव जन्मदिन आलेख उद्योग-जगत को नई राह दिखानेवाले सफल उद्योगपति श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता, सीएमडी, जीपीआईएल

प्रस्तुतिः अशोक पाण्डेय
उद्योग-जगत को नई राह दिखानेवाले सफल उद्योगपति श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता,सीएमडी,जीपीआईएल का 06दिसंबर को हैप्पी बर्थडे है।इसलिए सबसे पहले उनको आज बहुत-बहुत बधाई। एक हंसमुख,उदार,परोपकारी,बडे ही आत्मीय तथा सभी के दुख के दिनों में मदद करनेवाले श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता को उनके स्वर्गीय पिता जगदीश राय गुप्ता(हरिबोल) से बाल-संस्कार में सफल व्यापार में समय नियोजन, वचनवद्धता, विश्वसनीयता, प्रतिवद्धता जैसा संस्कार मिला है। सामाजिक सेवा और आध्यात्मिक दायित्व की कला भी उन्हीं से मिली है। उनके बडे भाई स्व. भगतराम गुप्ता,श्री रामनिवास गुप्ता,श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता तथा श्री आदिनारायण गुप्ता से भरापूरा संयुक्त परिवार भुवनेश्वर हरिबोल गुप्ता-परिवार एक-दूसरे के प्राण हैं। उनकी सभी कंपनियों के उत्तरोतर विकास में उनके भाइयों के साथ-साथ उनके पुत्र श्री अभिषेक गुप्ता,भ्रातृज श्री मनमोहन गुप्ता,श्री जितेन्द्र मोहन गुप्ता,श्री विशाल गुप्ता,श्री विनीत गुप्ता ,श्री हर्ष गुप्ता तथा श्री कुंज गुप्ता आदि का सामूहिक योगदानों प्रशंसनीय है। 1974 में कोलकाता के मशहूर व्यावसायी स्व. मदनलाल केडिया की सुकन्या श्रीमती पद्मा देवी के आपका शुभ विवाह हुआ जो हरवक्त आपको सामाजिक तथा आध्यात्मिक दायित्वों की प्रेरणा देती रहतीं हैं। आपका बेटा श्री अभिषेक गुप्ता फिलाडेल्फिया (अमरीका) के ट्रेक्सल विश्वविद्यालय से एमबीए किया है। उसका शुभ विवाह राजस्थान,जयपुर निवासी श्री रामप्रकाश मियाबजाज की सुपुत्री श्रीमती पूजा से हुआ है। अभिषेक गुप्ता का लाडला आर्यमन श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता के हंसी-खुशी से परिपूर्ण जीवन का आधार है। श्री महेन्द्रजी बताते हैं कि आज के औद्योगीकरण के युग में उद्योगों के विकास में कौशल प्रशिक्षण,मार्केट सर्वेक्षण और सूचनातकनीकी में दक्षता का होना बहुत जरुरी है।उद्योगों के विकास में कठोर परिश्रम तथा भाग्य का साथ भी आवाश्यक है। श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता के अनुसार व्यापार और उद्योग तो सभी कारोबारी लगाते हैं लेकिन एक सफल व्यापारी तथा उद्योगपति बहुत कम ही होते हैं। इसलिए बडे-बुजुर्गों का मान-सम्मान करनेवाला तथा सच्चा ईश्वरभक्त ही सफल होता है।डिजिटल इण्डिया,आत्मनिर्भर भारत जैसे भारत सरकार के महात्त्वाकांक्षी योजनाओं को अपनानेवाले श्री मबेन्द्र कुमार गुप्ता 2017 में आप्टीकल फाईवर केबुल निर्माण की दुनिया प्रवेश किये।अपनी कंपनी गुप्ता केबुल्स और पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी की उत्पादन की गुणवत्ता को और विश्वसनीयता को सुदृढ किया। उसके लिए अपनी कंपनी की प्रतिवद्धता के तहत ऐडवांस टेक्नालाजी,समस्त अत्याधुनिक संसाधन,निर्माण की सुविधा,इनहाऊस लेबोरेटरीज,आर एण्ड डी जिविजन आदि अपने यहां उपलब्ध कराया। पूरा भारत जानता है कि पावर इन्फ्रा सेक्टर के क्षेत्र में उनकी कंपनी जीपीआईएल एक विश्वसनीय कंपनी बन चुकी है जिसके बदौलत ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक कंपनी को बिजिनेश लीडरशिप अवार्ड से नवाज चुके हैं। पावरइन्फ्रा स्ट्रक्चर उत्पादन के क्षेत्र में कंपनी को वीनर फार सप्लायर आफ एसीएसआरआई कण्डक्टर सम्मान जैसे अनेक सम्मानों से उनकी कंपनी सम्मानित हो चुकी है। राजस्थान के सांगरियामण्डी में जन्मे श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता कोलकाता से वाणिज्य में स्नातक हैं जो प्रतिदिन अपने उद्योगों के सतत विकास की योजना में लगे रहते हैं तथा प्रतिदिन 12 से लेकर 15घण्टे काम करते हैं। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन,नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा भुवनेश्वर क्लब के उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता अपने जन्मदिन पर सभी को कोरोना महामारी के मुक्त होने की कामना अपने इष्टदेव से करते हैं और प्रकृति और मानव के आपसी संबंधों को मजबूत बनाने के लिए जिसप्रकार उन्होने साहा चेरिटेबुल ट्रस्ट के सौजन्य से अपने जन्मदिन पर उन्होंने पेड लगाये ठीक उसी प्रकार सभी भामाशाह तथा समाजसेवी अधिक से अधिक पेड लगायें।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password