भुवनेश्वरः10अगस्तःअशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर में आयोजित सात दिवसीय(4-10 अगस्त)श्रीमद्भागवत कथा आज,10अगस्त की शाम शिवानी मण्डप में कथाव्यास स्वामी हरिकृष्ण नंद जी द्वारा सुदामा चरित प्रसंग के साथ संपन्न हो गया। चले श्यामसुंदर से मिलने सुदामा..भजते हुए मन में हरेकृष्ण रामा। आज की कथा में व्यासजी ने एक ही संदेश दिया कि श्रेष्ठ पुरुष वह होता है जो छोटी-सी छोटी सेवा(प्रसादसेवन के उपरांत पत्तल उठाने के काम) में भी प्रसन्न रहता है। गौरतलब है कि कथा में श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य,रामावतार,राम की बाल लीलाओं,कृष्णावतार,कृष्ण की बाल लीलाओं,महारास,महाभारत युद्ध आदि के अनेक जीवनोपयोगी प्रसंगों के सारगर्भित वर्णन के साथ संपन्न हो गया। कथा में प्रतिदिन दिन के 3.00बजे से लेकर 7-00बजे तक अनेक भक्त महिलाओं ने पधारकर कथा श्रवण किया जबकि सुमित्रा अग्रवाल,किरन अग्रवाल,सुशीला अग्रवाल,पुष्पा मिश्रा तथा मंजु अग्रवाल आदि ने पूर्ण सहयोग दिया।
अशोक पाण्डेय
भुवनेश्वर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा संपन्न
