भुवनेश्वर:30अक्टूबर: अशोक पाण्डेय:
29 अक्टूबर को भुवनेश्वर के अनेक घरों में छठव्रतियों ने दिनभर उपवास रखकर शाम को खरना प्रसाद तैयार कर छठपरमेश्वरी का विधिवत पूजन कर उन्हें निवेदित किया तथा स्वयं ग्रहण कर अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने हित -मित्रों को सेवन कराया।खरना प्रसाद में गेहूं की रोटी,उसमें गाय का घी , गुड़ -दूध की खीर आदि था। छठव्रती मतीकांती देवी, रींकू देवी,मुनी देवी,आशा मिश्रा तथा सुमन तिवारी आदि ने अपने -अपने घरों पर अपने स्वजनों ,हित- मित्रों को बुलाकर खरना प्रसाद सेवन कराया।
अशोक पाण्डेय
भुवनेश्वर में छठ का खरना प्रसाद सेवन किए छठव्रती के हित-मित्र
