भुवनेश्वरः22 अक्टूबरःअशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर झारपाड़ा स्थित श्रीश्याम मंदिर में 22 अक्टूबर को दिन में गोवर्धन पूजन और अन्नकूट प्रसाद सेवन आयोजित हुआ जिसमें सैकड़ों सनातनियों ने आकर सपरिवार प्रसादसेवन किया। मंदिर के ट्रस्टी,आयोजक और संयोजक सुरेश कुमार अग्रवाल के अनुसार आज सुबह में सबसे पहले गिरि गोवर्धन की श्रीश्यामंदिर झारपाड़ा के सभी पूजकों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना हुई उसके उपरांत मौसमी अनाज नये चावल आदि का अन्नकूट-भोग लगाया गया तदोपरांत सभी ने अन्नकूट का प्रसाद सेवन किया। गौरतलब है कि गोवर्धन पूजा एक तरफ जहां प्रकृति पूजन का पर्व है जिसमें अग्नि,वायु तथा जल की भी पूजा होती है और यह पर्व अन्नकूट के चलते सनातनी सामाजिक पर्व बन जाता है। पर्व का तात्पर्य गांठ होता है और जिस प्रकार गन्ने की गांठ में रस दोता है ठिक उसी प्रकार सनातनी पर्व के आयोजन में भी व्यक्तिगत तथा सामूहिक आनंद होता है। मंदिर के पुजारी नंदू पण्डित के अनुसार पिछले अनेक वर्षों से मंदिर में गिरि गोवर्धन पूजा तथा अन्नकूट प्रसादसेवन का प्रचलन है जिसमें सैकड़ों सनातनी भक्त मंदिर में आकर सामूहिक प्रसादसेवन करतेहैं।
-अशोक पाण्डेय
भुवनेश्वर श्रीश्याम मंदिर में गोवर्धन पूजन और अन्नकूट प्रसाद सेवन आयोजित










