कोलकाता की आमंत्रित भजनगायिका नेहा गुप्ता के सुमधुर श्रीश्याम भजनों पर झूमे भक्तगण
भुवनेश्वरः6सितंबरःअशोक पाण्डेयः
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भुवनेश्वर श्री श्याममंदिर,झारपाड़ा में मंदिर सेवाट्रस्ट के सचिव सुरेश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में हाथी-घोडा पालकी, जय कन्हैया लाल की नंद को आनंद भयो,जय कन्हैया लाल की का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।श्री खाटू श्याम बाबा का दिव्य दरबार फूलों से सजाया गया।कोलकाता से पहली बार चांदी का झूला मंगवाकर नंद के लाल को झुलाया गया। पूरे दिनभर भजन-पूजन हुआ तथा देर रात तक श्रीश्याम भक्तों ने बाबा खाटू नरेश के दर्शन किये। आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को यादगार बनाया कोलकाता से आमंत्रित भजन गायिका नेहा गुप्ता ने जिनके अनेक सुमधुर श्रीश्याम भजनों पर उपस्थित श्रीकृष्ण भक्तगण झूम उठे।मंदिर के मुख्य पुजारी नंदू पण्डित और उनके सहयोगियों ने बाबा खाटू नरेश के दर्शन आदि में भक्तों को पूर्ण सहयोग दिया।अवसर पर मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता समेत शिवकुमारअग्रवाल,कैलाश अग्रवाल तथा प्रदीप अग्रवाल आदि समेत अनेक ट्रस्टीगण उपस्थित थे। आयोजन को सफल बनाने में आनंद पुरोहित, गोविंदा, राधेश्याम शर्मा तथा चिरंजी शर्मा आदि का सहयोग रहा।श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अंत में सभी ने शिशु श्रीकृष्ण के दर्शन किये तथा प्रसादसेवन किया।
अशोक पाण्डेय