भुवनेश्वर लोकप्रिय सासंद एव राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती अपराजिता षढंगी जी का पुष्प गुच्छ एवं राजस्थान की आन, वान, शान, पगढी पहना कर उनका सम्मान कर और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की सांसद श्रीमती अपराजिता षढंगी जी का सपना ” समाज के सभी परिवारों के साथ एकजुट रहकर खुशहाल रहे, सांसद श्रीमती षढंगी के अथक प्रयास से सप्ताह मे तीन दिन 2 नवंबर 2021 से मन्दिरों के शहर भुवनेश्वर से गुलाबी शहर जयपुर राजस्थान के लिए सीधी उड़ान शुरू करने में उनके प्रयासो के लिए , कटक और भुवनेश्वर मारवाड़ी समाज के प्रतिनिधियों ओड़िशा के प्रतिष्ठित उद्योग पति एव मारवाड़ी सोसाइटीज भुवनेश्वर पूर्व अध्यक्ष श्री महेन्द्र गुप्ता जी, बाबा रामदेव रूनिचे वाला ट्रस्ट अध्यक्ष श्री लक्ष्मण महिपाल जी, श्रीलालचंद मोहता जी, अल्पसंख्यक आयोग राष्ट्रीय सदस्य श्री प्रकाश बेताला जी, वरिष्ठ उद्योग पति तथा समाज सेवी श्री सतीश गर्ग जी, जैन समाज से सुभकरन भोहरा जी, और श्री नवरत्न वोतरा जी, माहेश्वरी समाज से श्री घनश्याम पेडिवाल जी, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा अध्यक्ष श्री सुरेश कमानी जी,मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा अध्यक्ष श्री सचिन उदयपुरिया एव॔ श्री प्रकाश अग्रवाल ,श्री अविनाश केडिया, किशोर अचार्य, विप्रो फाउंडेशन से श्रीओम प्रकाश मिश्रा जी,श्री राधेश्याम शर्मा जी,श्री विश्वनाथ शर्मा जी, मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर शाखा अध्यक्ष श्रीमनीष खण्डेलवाल, किशन बलोडिया हरिश अग्रवाल,श्री गौरव डागा दीपक मोदी उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन भुवनेश्वर उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण अग्रवाल जी, अपणो परिवार अध्यक्ष श्री अजय केजरीवाल जी, सी ए विपिन बंका, श्री अशीष रूगढा, रोनक दुगड, वरिष्ठ समाज सेवी श्री मोहनलाल लढानिया जीके साथ कटक भुवनेश्वर मारवाडी समाज के भारी सख्या मे गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, उमेश खंडेलवाल फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक एवं भाजपा युवा नेता श्री उमेश खण्डेलवाल के नेतृत्व मे सम्मानित समारोह सुचारु रूप से कार्यक्रवित हुआ समाज के महानुभावों की उपस्थिती बहुत ही भावनात्मक भावविभोर रही। सभी और सभी का सह्रय धन्यवाद किया.
भुवनेश्वर सांसद श्रीमती अपरजिता षढंगी जी का मारवाड़ी समाज ने किया अभिनंदन









