भुवनेश्वरः09जुलाईःअशोक पाण्डेयः
उत्कल अनुज हिंदी वाचनालय,29,सत्यनगर,भुवनेश्वर में 09जुलाई को श्रावण मास के प्रथम सोमवार के उपलक्ष्य में कवितापाठ आयोजित हुआ।समारोह की अध्यक्षता अशोक पाण्डेय ने की।कार्यक्रम के आरंभ में वाचनालय से जुडे सदस्य-कवि विक्रमादित्य सिंह को मयराष्ट्र नवरत्न काव्य चेतना सम्मान से सम्मानित किये जाने पर वाचनालय –परिवार से उन्हें सम्मानित किया गया।वहीं काव्यगोष्ठी में कवि किशन खण्डेलवाल,रामकिशोर शर्मा,विनोद कुमार,मंजुला आस्थाना महंती,विक्रमादित्य सिंह,आशीष शाह,मुरारी लाल लढानिय़ा,पुष्पलता पण्डा,शशि मिमाना, और हरिराम पंसारी आदि ने अपनी-अपनी कविताओं का वाचन किया। ओडिशा दौरे पर प्रकाश बेताला के नेतृत्व में वाचनालय में पधारे अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के कुछ नामचीन कवियों ग्वालियर से श्रीधर पराडकर,डॉ.पवन जी बादल,लखनऊ,दिनेश मिश्रा,लखनऊ आदि का स्वागत वाचनालय के स्मृतिचिह्न तथा अंगवस्त्र भेंटकर किया गया।संगोष्ठी में शिवकुमार शर्मा,सजन लढानिया,मधु मिमानी,गिरिराज अग्रवाल,शालिन,सजन लढानिया, लोकनाथ पण्डा,बछराज बेताला,प्रफुल बेताला,पुष्पलता पण्डा,शैलेंद्र,सत्यजीत नायक,विजय कुमार मिश्र,शांतनु कुमार महाराणा,डॉ भगवान त्रिपाठी,परीश्रित मिमानी,ऋतु गुप्ता आदि उपस्थित थे।आयोजित कार्यक्रम के अंतिम चरण में वाचनालय से जुडे कवि और विद्वान डॉ. सुधीर कुमार के आकस्मिक निधन पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पणकर दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई।
अशोक पाण्डेय