भुवनेश्वरः7जनवरीःअशोक पाण्डेयः
पांच जनवरी को कीट-टीबीआई और मणिपुर सरकार के डिपार्टमेंट आफ इन्फारमेशन के मध्य पीपीपी मोड पर मणिपुर में एक नये टेक्नालाजी इनोवेशन हब स्थापित करने हेतु एक ऐतिहातिक करार हुआ जिसका लाभ मणिपुर राज्य में वहां के इन्टरप्रेनियरशिप को प्रोत्साहन देने में मिलेगा। करारनामे पर मणिपुर सरकार के आईटी विभाग के निदेशक नम्बम डेना तथा कीट-टीबीआई के सीइओ डा मृत्युंजय सुआर ने हस्ताक्षर किये। गौरतलब है कि भारत सरकार के गृहमंत्री श्री अमित शाह ने वर्चुवल मोड में दो जनवरी को मणिपुर के मुख्यमंत्री श्री एन.वीरेन सिंह की उपस्थिति में एमटीआई हब ,मणिपुर का शिलान्यास किया था। कीट—टीबीआई भारत का एक सुविख्यात टेक्नालाजी बिजनेश इन्क्यूटर है जो अब पूर्वी भारत तथा उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में तकनीकी तालीम को बढावा देने की दिशा में सतत प्रयत्नशील है। करारनामे पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने उसे मील का पत्थर बताया। कीट-टीबीआई उसके लिये बधाई का पात्र है।
अशोक पाण्डेय