



भुवनेश्वरः18सितंबरःअशोक पाण्डेयः
भारतीय स्तर पर लोकप्रिय अगरबत्ती ब्राण्ड मधुकुंज-समूह ने हाल ही में जटनी,सीताराम चौक पर अपना प्रथम नया जेवेलरी शोरुम खोला। जटनी के सबसे बडे डैमण्ड तथा सोने के नये शोरुम के उद्घाटन के अवसर पर भुवनेश्वर की माननीया सांसद श्रीमती अपराजिता षाडंगी,स्थानीय कांग्रेस विधायक श्री सुरेश कुमार राउतराय,श्री बिभूति बलवंतराय,श्री रंजीव बिस्वाल,श्री प्रसाद हरिचन्दन,श्री सव्यसाचि मिश्रा,श्री पाट्टजोशी महापात्र आदि आमंत्रित विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। गौरतलब है कि श्री सजन अग्रवाल के पिताजी स्व.रामविलास अग्रवाल तथा माताजी स्व.नारायणी देवी अग्रवाल हरियाणा के शिवानी से 1950 में जटनी आये और 1951 से स्वर्गीय रामबिलास अग्रवाल ने जटनी से ही अपने व्यापार की शुरुआत की थी। आज भी जटनीवासी स्वर्गीय रामबिलास अग्रवाल की आत्मीयता,सहृदयता,ईमानदारी,निर्माण की गुणवत्ता तथा उनकी कमाल की सहनशीलता तथा विनम्रता का लोहा मानते हैं। उनका आदर-सम्मान करते हैं। उनकी यादें जटनीवासियों के दिलों पर आज भी अमर है। इसी उद्देश्य से मधुकुंज जेवेलरी शोरुम जटनी में ही खोला गया है। मधुकुंज गोल्ड तथा डैमण्ड शोरुम के संस्थापक श्री सजन अग्रवाल ने बताया कि जिस जटनी की मिट्टी,हवा और पानी में वे जन्म लिये। जहां से वे पले-बढे और शिक्षित हुए, इस लायक बने कि अब वे जटनी के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं। स्वर्गीय रामबिलास अग्रवाल की पावन स्मृति में खोले गये डैमण्ड तथा गोल्ड शोरुम जटनीवासियों को समर्पित है। इस शोरुम में सभी रेंज के सोने,चांदी तथा हीरे आदि के आभूषण किफायती दर पर उपलब्ध हैं। सच तो यह है कि मधुकुंज-समूह को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाने में मार्गदर्शक श्री सजन अग्रवाल,सक्रिय सहयोगी श्री रामअवतार अग्रवाल,श्री किशन अग्रवाल,श्री प्रवीण अग्रवाल,श्री पवन अग्रवाल,श्री विकाश अग्रवाल,श्री विशाल अग्रवाल,श्री बिनय अग्रवाल,श्री हितेष अग्रवाल,श्रीमती नेहा,श्रीमती रीमा,श्रीमती शोभा,श्रीमती शुचि,श्रीमती शेली आदि का पूर्ण सहयोग है।
अशोक पाण्डेय










