श्रीमद् भागवत जीवनोपयोगी कथा के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में भक्ति, ज्ञान और त्याग की नितांत आवश्यकता है. आज कलियुग के प्रभाव से सभी ग्रसित हैं. सत्य, अहिंसा, त्याग, तपस्या, परोपकार और सदाचार विलुप्त होते जा रहा है जिसे बचाने के लिए तथा जीवन को आनंदमय बनाने के लिए श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण अवश्य करें! ज्ञान, विज्ञान और सनातनी संस्कार व सांस्कृतिक के उत्थान में यह कथा निश्चित रूप से लाभकारी होगी.
हो सके तो आप अपने व्यक्तिगत जीवन में द्रव्ययज्ञ, तपयज्ञ, योगयज्ञ और ज्ञानयज्ञ अवश्य करें!
जय हो जगत के नाथ की!
☝️👌👍💐🙏
