भुवनेश्वरः18सितंबरःअशोक पाण्डेयः
18 सितंबर को स्थानीय होटल प्रीमियम में आयोजित पत्रकार सम्मेलन मेंसुनिल कुमार सारलिया,कण्स्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक ने यह जानकारी दी कि उनकी कंपनी महादेव गृहनिर्माण के सौजन्य सेत्रिसूलिया, कटक कटक-भुवनेश्वर के बीच लांच होगा महादेव ग्रीनएपार्टमेंट। उन्होंने बताया कि कुल लगभग 2.8 एकड भूभाग पर निर्मित होनेवाला यह अत्याधुनिक महादेव ग्रीनएपार्टमेंट2027,जून तक बनकर तैयार हो जाएगा जिसमें कुल 257 एपार्टमेंट होंगे जिनमें 2बीएचके,3 बीएचके,3.5 बीएचके तथा 4.5 बीएचके की कीमत आरंभ होगी 60.75 लाख रुपये से। महादेव ग्रीनएपार्टमेंटमें 24 घण्टे और सप्ताह के सातों दिन सीसीटीवी कैमरा काम करेगा।यह एपार्टमेंट ईकोफ्रैडली के साथ-साथ प्रदूषण मुक्त होगा।एपार्टमेंट में इनडोर स्वीमिंग पूल तथा मल्टी पर्पस हॉल,जीम तथा इनडोर गेम आदि की सुविधा होगी।
अशोक पाण्डेय