Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

महान् शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत को एलायंस विश्वविद्यालय, बेंगलुरु द्वारा मिली मानद डॉक्टरेट की डिग्री

अबतक कुल 64 मानद डॉक्टरेट की डिग्री पानेवाले प्रथम शिक्षाविद् बने प्रोफेसर अच्युत सामंत

भुवनेश्वर, 22 दिसंबर:अशोक पाण्डेयः
ओड़िशा प्रदेश की राजधानी भुवनेश्वर स्थित कीट-कीस-कीम्स के संस्थापक तथा निःस्वार्थ समाजसेवी महान् शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत को एलायंस विश्वविद्यालय, बेंगलुरु द्वारा अपने 13वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में प्रोफेसर सामंत की उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय सामाजिक और शैक्षिक पहल के लिए मानद डॉक्टरेट की डिग्री से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि इस मानद डॉक्टरेट की डिग्री को मिलाकर प्रोफेसर अच्युत सामंत को अबतक कुल 64 मानद डॉक्टरेट की डिग्री मिल चुकी है जो एक नया कीर्तिमान है। इसप्रकार महान् शिक्षाविद् और निःस्वार्थ समाजसेवी प्रोफेसर सामंत भारत के प्रथम शिक्षाविद् बन गये हैं।अपनी प्रतिक्रिया में प्रोफेसर अच्युत सामंत ने बताया कि वे, ”पिछले 33 वर्षों से, निःस्वार्थ भाव से समाज की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। यह मानद डॉक्टरेट की डिग्री निश्चित रुप से उनके भावी जीवन के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगी जिसके लिए वे एलायंस विश्वविद्यालय,बेंगलुरु के समस्त शीर्ष अधिकारियों प्रति आभार जताया। आयोजित दीक्षांत समारोह में जो अन्य विभूतियां मानद डॉक्टरेट की डिग्री से सम्मानित हुईं उनमें गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई, पद्म भूषण डॉ. विजय कुमार सारस्वत, नीति आयोग के माननीय सदस्य और जेएनयू के चांसलर; और पद्मश्री अंजू बॉबी जॉर्ज, एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया की उपाध्यक्ष आदि शामिल थे।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password