भुवनेश्वरः08मईःअशोक पाण्डेयः
08मई को सुबह भुवनेश्वर,आईआरसी विलेज में अपने किराये के मकान में कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता ,कंधमाल लोकसभा सांसद तथा महान शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अकेले ही मनाया मातृदिवस। उन्होंने मातृदिवस पर अपनी स्वर्गीया मां नीलिमारानी सामंत की तस्वीर पर माल्यार्पण किया,मां की पूजा की,धूप दिया,अगरबत्ती जलाई तथा अपनी स्वर्गीया मां नीलिमारानी सामंत की याद में अकेले ही मातृदिवस मनाया। कीट-कीस जाकर अपनी मां की याद में अपने द्वारा लिखित तथा प्रकाशित पुस्तकः माई मदर माई हीरों अंग्रेजी पुस्तक भेंट की। गौरतलब है कि महान शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत अपनी स्वर्गीया मां नीलिमारानी सामंत को ही अपने सफलतम जीवन की पहली गुरु मानते हैं जिनके सानिध्य में रहकर वे आज एक सफल आध्यात्मिक पुरुष हैं, आलोकपुरुष हैं ,दिव्यपुरुष हैं,आदिवासी समुदाय के जीवित मसीहा हैं तथा सबसे बडे निःस्वार्थी लोकसेवक(कंधमाल लोकसभा सांसद) हैं। 2022 मातृदिवस पर उन्होंने सभी से यह निवेदन किया कि सभी अपनी-अपनी मां की सेवा करें, आदर करें, सम्मान करें तथा आजीवन अपनी-अपनी मां को प्रसन्न रखें।
अशोक पाण्डेय
महान शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत ने अकेले ही मनाया मातृदिवस
