भुवनेश्वरः3अक्तूबरःअशोक पाण्डेयः
2022 शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर महाष्टमी के पवित्र दिन भुवनेश्वर में घर-घर में शक्ति की देवी दुर्गा-पूजा बिठाकर पूजा की गई तथा 3अक्तूबर महाष्टमी के दिन सुबह में कुमारी कन्याओं को बडे आदार के साथ बुलाकर उनकी पूजा की गई। उनका चरणस्पर्श किया गया। उन्हें अष्ट महालक्ष्मी मानकर उनको माल्यार्पण किया गया। उन्हें आदर सहित अपने हाथों से खाना खिलाया गया तथा उनको वस्त्र,अर्थ आदि दान दिया गया। स्थानीय नयापली स्थित ओमनिवास पर उद्योगपति सुरेन्द्र कुमार डालिमया सपरिवार मिथिला से आचार्य पवन झा को आमंत्रित कर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्र बिठाये और 3 अक्तूबर को महाष्टमी पूजन किये। स्थानीय सैलियासाही से कुमारी कन्याओं को बुलाकर उनका विधिवत पूजन किया। भोजन कराया तथा उन्हें दान दक्षिणा देकर विदा किया। इसीप्रकार कटक रोड स्थित गुप्ता केबुल्स गुप्ता-परिवार ,झारपाडा अग्रवाल परिवार आदि ने भी आज के दिन कन्या पूजन किया।
अशोक पाण्डेय
महाष्मी के दिन की गई घर-घर कन्या पूजन
