मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी भुवनेश्वर में परिचय सम्मेलन का विराट आयोजन कराना-अध्यक्षा,जुही अग्रवाल
निवर्तमान अध्यक्षा नीलम अग्रवाल ने अपने कार्यकाल को सेवा का स्वर्णिम काल बताया
नारी त्रेतायुग से ही पुरुष समाज की प्रेरणा रही है इसलिए हमारा मारवाड़ी समाज,भुवनेश्वर सदैव महिला शक्तिकरण को बढ़ावा देते रहा है-संजय लाठ,अध्यक्ष,मारवाड़ी सोसायटी,भुवनेश्वर
भुवनेश्वरः15 मार्चःअशोक पाण्डेयः
स्थानीय तेरापंथ भवन में 15 मार्च को अपराह्नः5.00 बजे मारवाड़ी महिला समिति,भुवनेश्वर की निवर्तमान अध्यक्षा नीलम अग्रवाल तथा नवनिर्वाचित अध्यक्षा जुही अग्रवाल के संयुक्त तत्वाधान में शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया था जिसमें मामस,भुवनेश्वर समेत स्थानीय मारवाड़ी समाज के घटक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और आयोजन को यादगार बताया। मामस,भुवनेश्वर की नई अध्यक्षा जुही अग्रवाल ने सत्रः2024-26 सत्र के लिए शपथ ली और अपने पहले संबोधन में यह बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी भुवनेश्वर में विराट परिचय सम्मेलन का आयोजन कराना होगा। वहीं निवर्तमान अध्यक्षा नीलम अग्रवाल ने अपने कार्यकाल को सभी के सहयोग से मामस सेवा के सभी प्रकल्पों को लागू करने के क्षेत्र में सेवा का स्वर्णिम काल बताया। वहीं आमंत्रित विशिष्ट अतिथि संजय लाठ,अध्यक्ष,मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष ने अपने सारगर्भित संबोधन में यह कहा कि नारी त्रेतायुग से ही पुरुष समाज की प्रेरणा रही है इसलिए हमारा मारवाड़ी समाज,भुवनेश्वर सदैव महिला शक्तिकरण को बढ़ावा देते रहा है और आगे भी देता रहेगा। उत्कल प्रातींय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की निवर्तमान अध्यक्षा ललिता अग्रवाल ने समारोह की आमंत्रित सम्मानित अतिथि के रुप में यह बताया कि नारी समाज तथा राष्ट्र के सम्यक विकास की प्रेरणा है जिसका सम्मान मारवाड़ी समाज सदैव करते आ रहा है।मंचसंजालन किया सुमन खण्डेलवाल ने।
अशोक पाण्डेय