भुवनेश्वर, 10सितंबर,अशोक पाण्डेय:
जैसा कि हम सभी जानते हैं 25 अगस्त से 8 सितंबर तक पूरे भारतीय स्तर पर नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाता है।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के द्वारा भी यह पखवाड़ा विगत 18 वर्षों से मनाया जा रहा है। मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर के द्वारा इन 15 दिनों में नेत्रदान प्रचार हेतु बहुत से कार्य किए गए- जैसे उत्कल गैलरिया में नाटक प्रस्तुति, दुकानदारोंके द्वारा बैग में नेत्रदान प्रसार हेतु प्रिंटिंग, ऑटो में पोस्टर्स लगवाना, नेत्र परीक्षण और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगवाना, मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाना, वॉल पेंटिंग भी करवाया गया ।स्थानीय बीडीए कॉलोनी में। जिसका मुख्य उद्देश्य है लोगों को बताया जा सके, आज के समय में नेत्रदान कितना आवश्यक है। हम इतना प्रचार प्रचार के पश्चात मात्र 0.1% ही नेत्रदान हो पा रहा है। जरूरतमंद बहुत है ,जरूरत है हम सब के आगे आने की मृत्यु के पश्चात हमारा संस्कार हो जाएगा ।हम जलकर राख हो जाएंगे ,तो क्या उचित नही है इस दुनिया में रहने का जिसका एकमात्र साधन है अपना नेत्रदान करना ,तो आप सभी से निवेदन है आगे आअंए नेत्रदान करिए। लोगों की जीवन में रोशनी लाइए ।
धन्यवाद
शाखा अध्यक्ष
नीलम अग्रवाल
मामस,भुवनेश्वर के सौजन्य से नेत्रदान पखवाड़ा आयोजित
