

भुवनेश्वरः09जनवरीःअशोक पाण्डेयः
स्थानीय तेरापंथ भवन कटक रोड के तीसरे तल पर 09 जनवरी को सायंकाल मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर की अध्यक्षा जूही अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में दीपावली बंधुमिलन आयोजित किया जिसके उपलक्ष्य में सास-बहू संगीत अन्त्यक्षारी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें अनेक बुजुर्ग मारवाड़ी महिलाओं ने अपनी अपनी बहुओं के साथ हिन्दी फिल्मी गीत अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और आयोजन को सफल बनाया। गौरतलब है कि मामस,भुवनेश्वर की अध्यक्षा जूही अग्रवाल का कार्यकाल अनेकानेक असाधारण उपलब्धियों भरा रहा जिसमें हाल ही में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में ओड़िशा की कुल 99 शाखाओं में से मामस भुवनेश्वर सर्वश्रेष्ठ शाखा तथा जूही अग्रवाल सर्वश्रेष्ठ अध्यक्षा समेत अनेक सम्मान अर्जित कीं। आज जूही के कार्यकाल का अंतिम दिवस था जिसमें सभी महिलाओं ने अपनी-अपनी खुशी का इजहार करते हुए सभी कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में सभी ने अल्पाहार लिया।
अशोक पाण्डेय










