भुवनेश्वर: अशोक पाण्डेय
5अगस्त को सायंकाल मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर द्वारा स्थानीय मारवाड़ भवन में एक बाल प्रतिभा अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ ने अपने संबोधन में उपस्थित बाल प्रतिभा का हौंसला बुलंद करते हुए आयोजन को एक परिवार बताया जिसमें मां-पिताजी,दादाजी-दादीजी, चाची-चाचा,भाई-बहन आज यहां पर उपस्थित हैं। उन बच्चों का अभिनंदन हुआ जिन्होंने अपनी काबिलियत से अपने परिवार, अपने समाज का नाम इस वर्ष दसवीं, बारहवीं,सी ए परीक्षाओं में अच्छे अंक लाकर गौरवान्वित किये हैं ।आज सम्मानित होने वालों में एक पायलट, एक रिसर्च साइंटिस्ट भी थे। अवसर पर उन 3 समाजसेवी महिलाओं का भी सम्मान किया गया जिन्होंने जीवन की विषम परिस्थितियों से लड़कर सफलता प्राप्त की अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित किया । कार्यक्रम में मारवाड़ी सोसाइटी के अध्यक्ष संजय लाठ ,सचिव जितेंद्र मोहन गुप्ता , कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ,युवा मंच के अध्यक्ष साकेत अग्रवाल, निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष ललिता अग्रवाल एवं शाखा की सभी पूर्व अध्यक्षाएं ,सम्मानित बच्चों के अभिभावक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एंकरिंग किया सुमन खंडेलवाल ने। आयोजन को सफल बनाने में माम समिति अध्यक्ष नीलम अग्रवाल ,अर्चना अग्रवाल , जूही अग्रवाल , रश्मि अग्रवाल ,उमा, सोनल अग्रवाल, गीतांजलि केजरीवाल तथा सचिव कृतिका मोदी आदि का रहा। गौरतलब है कि अखिल भारतीय मामस के निर्देशानुसार अंगदान कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए तथा उसे पूरी तरह से सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी ने सामूहिक संकल्प लिया।
अशोक पाण्डेय
मामस, भुवनेश्वर द्वारा बाल प्रतिभा अभिनन्दन समारोह आयोजित
