Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

मामस भुवनेश्वर द्वारा भुवनेश्वर देवराज विद्यापीठ में बच्चों के स्व सुरक्षा के प्रशिक्षण के लिए एनडीआरएफ-3 बटालियन,मुण्डली द्वारा डिमोन्सट्रेशन कार्यक्रम आयोजित

भुवनेश्वर:20जनवरी: अशोक पाण्डेय:
पहली बार मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर की अध्यक्ष नीलम अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल,तीन बटालियन मुण्डली की ओर से 20 जनवरी को स्कूली बच्चों के स्व सुरक्षा के लिए देवराज विद्यापीठ में डिमोन्सट्रेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें अपने सामने उपलब्ध चीजों से कैसे अपने आसपास के लोगों का बचाव कर सकते हैं, ख्याल रख सकते हैं ,इस बारे में जानकारी दी गई । आग लगने से बचाओ, गैस लीकेज होने से बचाओ, अगर बच्चे के गले में सिक्का अन्य चीजें फस गई हो कैसे हम बचा सकते हैं ,PCR ऐसे कई चीजों के बारे में उन्होंने बहुत अच्छे से बताया गया ।कार्यशाला लगभग 2 घंटे तक चली। इस कार्यक्रम में देवराज विद्यापीठ के शिक्षकों ने बहुत सहायता की जिसमें रमाकांत , स्कूल के प्रिंसिपल ने पूर्ण बहुत सहयोग दिया ।इस कार्यक्रम में 530 बच्चे एवं आसपास से लगभग 70 लोगों के साथ साथ कुल 600 लोगों ने इसका लाभ उठाया।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password