भुवनेश्वरःपहली अप्रैलःअशोक पाण्डेयः
मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर शाखा की अध्यक्षा जूही अग्रवाल के नेतृत्व में राजस्थानी नव विवाहिताओं का सबसे रोचक उत्सव शिव-पार्वती पूजन के रुप में पहली अप्रैल को स्थानीय नेत्रहीन सभागार.यूनिट-3 में अपराह्न बेला में आयोजित हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर चिदात्मिका खटुआ, ओडिशा कॉस्मेटिक सर्जरी क्लिनिक की प्रबंध निदेशक और सुश्रुत अस्पताल एवं ट्रॉमा केयर की संस्थापक सीईओ ने हिस्सा लिया। वे आर्यभट्ट इंस्टीट्यूट,भुवनेश्वर से भी संबद्ध हैं। वे एक प्रेरणादायक समाजसेवी और महान् शिक्षाविद् भी हैं। उन्होंने राजस्थान,हरियाणा आदि प्रदेशों में हर्षोल्लास के साथ मनाये जानेवाले गण अर्थात् शिव तथा गौर अर्थात् पार्वती के विवाह के क्रम में नवविवाहिताओं के 16वों प्रकार के श्रृंगार के साथ-साथ गणगौड़ पूजन विधि पर भी प्रसन्नता व्यक्त कीं तथा सभी नवविवाहिताओं को अपनी शुभकामनाएं दीं।नवविवाहिताओं ने अपना-अपना परिचय दिया तथा मिलकर सामूहिक नृत्य कीं। कार्यक्रम का संचालन शिवांगी ने किया। मामस भुवनेश्वर की ओर से नवविवाहिताओं को सम्मानित भी किया गया। अवसर पर सैकड़ों की संख्या में मामस भुवनेश्वर की सदस्यगण उपस्थित थीं।
अशोक पाण्डेय
मामस भुवनेश्वर शाखा ने आयोजित किया गणगौड़ उत्सव
