दिनांक 11/4/ 2023
भुनेश्वर शाखा के द्वारा स्थानीय मारवाड़ भवन में बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने के लिए टैलेंट हंट का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत एक्सटेंपोर,रिसाइट सॉन्ग, डांस ,फैंसी ड्रेस जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दिया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक गण के रूप में श्रीमती सरिता अग्रवाल संगीतज्ञ श्रीमती रीता कुंडू एवं फेमस कोरियोग्राफर अमित सर उपस्थित थे। सभी के निर्णय से बच्चों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। समिति की सभी बहने उपस्थित थी बाल विकास प्रमुख अर्चना अग्रवाल, जूही अग्रवाल ,स्नेहा अग्रवाल प्रतिषा मतानिया के द्वारा कार्यक्रम को भलीभांति सुनियोजित तरीके से संचालित किया गया ।अंत में सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी।
मारवाड़ी महिला समिति के द्वारा टैलेंट हंट आयोजित
