मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर के द्वारा आज साईं सबुरी हॉस्पिटल बालाघाटी में एक हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में डॉक्टर रितेश भूत (न्यूरोसर्जन) डॉ शीतल अग्रवाल (गायनेकोलॉजिस्ट) डॉक्टर गार्गी मिश्रा सेंटर फॉर साइड( नया पाली) और पीडियाट्रिक डॉक्टर की टीम उपस्थित थी। इटाभटी एरिया से और आसपास के एरिया से लोगों को ऑटो में लाया गया और सभी का परीक्षण किया गया ।
लगभग 150 से 200 लोगों का परीक्षण हुआ।
मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर के द्वारा आज साईं सबुरी हॉस्पिटल बालाघाटी में एक हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।
