Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर में मनाया तीज और समितिस्थापना दिवस

मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर में मनाया तीज और समितिस्थापना दिवस स्थानीय नेत्रहीन सभागार में मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर की अध्यक्षा श्रीमती जूही अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में समिति ने अपना स्थापना दिवस के साथ साथ तीज उत्सव भी मनाया. ऐसा पहली बार देखा गया कि जो समिति अनेक प्रकार से भुवनेश्वर जनपद की अपने विभिन्न सेवा प्रकल्पों के द्वारा सेवा में कार्यरत में वह आज तीज के साथ अपना स्थापना दिवस भी मनाया.समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में उड़िया कादंबिनी मासिक की संपादिका डॉ इति सामंत थीं. उन्होंने अपनी संबोधन में यह बताया कि नारी अपने आप में सबला है. डा इति सामंत वह खुद नारी सशक्तिकरण की प्रत्यक्ष उदाहरण हैं जिन्होंने अपने पैरों पर खड़ा होकर आज हजारों लाखों महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं.एक लेखिका, संपादिका और समाजसेविका इति सामंत चाहती हैं कि मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर की प्रत्येक महिला अपने जीवन को इस रूप में ढाले जिससे वह अपने-अपने पति, अपने बाल बच्चों,अपने घर परिवार के साथ समाज की भी सेवा का दायित्व ईमानदारी से निभा सके.अवसर पर समिति की ओर से अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें शिव पार्वती विवाह बहुत ही उत्कृष्ट कार्यक्रम रहा. अवसर पर बाल कलाकारों को उनके प्रतिभाओं के लिए सम्मानित भी किया गया.जूही अग्रवाल ने अपने संबोधन में सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यह इच्छा व्यक्त की कि उनके कार्यकाल के दौरान जितने भी अच्छे सेवा के कार्य हो सकते हैं वह अपनी बहनों के सहयोग से हमेशा करती रहेंगी और इसके लिए बड़े बुजुर्ग महिलाओं का सहयोग भी अपेक्षित है. कार्यक्रम पूरी तरह से आनंदमय और यादगर रहा.
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password