भुवनेश्वर,9नवंबरःअशोक पाण्डेयः
पवित्रतम धार्मिक स्थल स्थानीयराममंदिर यूनिट-3 प्रांगण में मारवाड़ी युवामंच, भुवनेश्वर के अध्यक्ष विकास बथावल के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया गया पौराणिक काल से चली आ रही अन्नकूट पूजा एवं प्रसादसेवन।पण्डित जयरुद्र झा ने पूरे विधि-विधान के साथ गोवर्द्धन पूजा कराया तथा मंच की ओर से अन्नकूट प्रसादसेवन के रुप में बाजरे की खिचड़ी,मौसमी सब्जियां,नये अनाज के रुप में चावल,दाल,पूड़ी और अनेक अन्यान्य व्यंजन आगत भक्तजन को परोसे गये। सबसे अच्छा यह देखकर लगा कि बड़े-बुजुर्गों के लिए बैठकर खाने का इंतजाम बहुत अच्छा था जिसकी देखरेख मंच के सभी सदस्य पुरुष और महिला पूरी आत्मीयता से कर रहे थे।गौरतलब है कि गोवर्द्धन पूजा का प्रचलन स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने किया था जो आज भी चल रहा है। अवसर पर मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ समेत सोसायटी तथा अन्य घटक संगठनों के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित होकर अन्नकूट प्रसादसेवन किये।
अशोक पाण्डेय
मारवाड़ी युवामंच,भुवनेश्वर ने आयोजित किया पौराणिक परम्पराःअन्नकूट पूजा एवं प्रसादसेवन
