भुवनेश्वर,20 अक्टूबर,अशोक पाण्डेयः
20 अक्टूबर को दिन के बारह बजे स्थानीय तेरामंथ भवन में मारवाड़ी युवामंच भुवनेश्वर के सौजन्य से माउण्ट आबू से पधारी अन्तर्राष्ट्रीय प्रेरणादायी प्रवक्ता ब्रह्माकुमारी उषा दीदी जी द्वारा मस्तिष्क शक्ति के विकास हेतु तथा मानसिक संतुलन बनाये रखने हेतु प्रेरणादायी प्रवचन दिया गया जिसका आधार श्रीमद्भागवत रहा। दीदीजी के अनुसार योग वह सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा हम सबसे पहले सुसंस्कृत होते हैं क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में आनंद,सुख और शांति चाहता है। ऐसे में सकारात्मक सोच,प्रसन्नचित् मन के द्वारा ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है।गौरतलब है कि ब्रह्माकुमारी उषा दीदीका जन्म अफ्रीका (जांबिया) में हुआ। वे 1974 में ब्रह्मा कुमारी संस्था के संपर्क में आईं। संस्था के आध्यात्मिक दर्शन और व्यावहारिक मेडिटेशन से प्रभावित होकरउन्होंने इन शिक्षाओं का अभ्यास शुरू किया और उन्हें अपने जीवन में धारण किया।सम्प्रति राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उषा दीदी भारत में राजस्थान के माउंट आबू स्थित ब्रह्मा कुमारी संस्था के मुख्यालय में सेवारत हैं। हाल ही में उन्हें विक्रमशीला हिंदी विद्यापीठ द्वारा विद्यावाचस्पति के रूप में भागलपुर, बिहार से डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित कियागया है।उनके प्रवचन के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को सदा प्रसन्न रहने के लिए स्वप्रबंधन और योग बहुत आवश्यक है। दीदी का स्वागत मंच के अध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने सपत्नीक किया। अवसर पर अनेक श्रोतागण अपस्थित होकर लगभग डेढ़ घण्टे तक चले प्रवचन का लाभ उठाया।
अशोक पाण्डेय
मारवाड़ी युवामंच भुवनेश्वर के सौजन्य से ब्रह्माकुमारी उषा दीदी द्वारा मस्तिष्क शक्ति के विकास हेतु प्रेरणादायी प्रवचन आयोजित
