भुवनेश्वर,02नवंबर: अशोक पाण्डेय:
स्थानीय बायो बाबा मठ में सायंकाल गोवर्धन पूजन हुआ। पूजन में अध्यक्ष: हरीश अग्रवाल, सचिव: आकाश झुनझुनवाला, ओड़िशा प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच, उपाध्यक्ष: साकेत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष: संजय अग्रवाल, संयोजक:अमित संचेती और विकास चचान आदि ने पूजन किया और सभी आगत मेहमानों को बड़ी आत्मीयता के साथ प्रसाद सेवन कराया। साकेत अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी समाज के जो बड़े बुजुर्ग आ नहीं पाये उनके लिए अन्नकूट प्रसाद उनके घर पर पहुंचाया गया। अध्यक्ष हरीश अग्रवाल के अनुसार आयोजन पूरी तरह से सफल रहा।
अशोक पाण्डेय
मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर ने आयोजित किया अन्नकूट सामूहिक प्रसाद सेवन
