Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

मारवाड़ी युवा मंच, भुवनेश्वर शाखा की नई अध्यक्ष बनीं गीतांजलि केजरीवाल जबकि जगमोहन पेरीवाल बने सचिव

भुवनेश्वरः20 अप्रैलःअशोक पाण्डेयः
स्थानीय मंचेश्वर ला फिएस्टा सभागार में गत रविवार को सायंकाल निवर्तमान अध्यक्ष हरीश अग्रवाल द्वारा मारवाड़ी युवामंच की अध्यक्षता में एजीएम बुलाई गई जिसमें मायुमं भुवनेश्वर शाखा की चिर परिचिता समाजसेविका गीतांजलि केजरीवाल को सत्रः2025-26 के लिए शाखा की नई अध्यक्षा तथा जगमोहन पेरीवाल को नये सचिव पद की शपथ दिलाई गई। अवसर पर ओडिशा प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि विशिष्ट अतिथियों के रुप में भाजपा के ओड़िशा प्रदेश उपाध्यक्ष गोलक महापात्र, अभिनेत्री व भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य विदुस्मिता मंत्री और ओडिशा प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल आदि मंतासीन थे।गौरतलब है कि शपथपाठ कराया अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व उपाध्यक्ष अक्षय खंडेलवाल ने। निवर्तमान अध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने अपने संबोधन में बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कुल 64 कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित कराए।उल्लेखनीय है कि गीतांजलि केजरीवाल भुवनेश्वर शाखा की तीसरी महिला अध्यक्षा हैं।उन्होंने अपने संबोधन में वर्ष 2025-26 में गायों की सुरक्षा के लिए मंच की ओर से ठोस कदम उठाएंगी। वे राजधानी के गरीबों के कल्याण के लिए भी अनेक सेवा प्रकल्प चलाएंगी। अमृत धारा योजना के तहत गरीबों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी और गर्मियों के दौरान विभिन्न स्थानों पर जलछत्र लगाए जाएंगे। कुछ जगहों पर रेफ्रिजरेटर युक्त एक्वागार्ड भी लगाए जाएंगे ताकि पीने का ठंडा पानी उपलब्ध हो सके।स्थानीय सत्यनगर श्मशान घाट पर गरीब लोगों को अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त लकड़ी उपलब्ध कराई जाएगी। अस्पताल से गरीबों के शवों को ले जाने के लिए एक मुफ्त “स्वर्गरथ” वाहन की व्यवस्था भी की जाएगी।वे अपने कुशल नेतृत्व में रक्तदान तथा कैंसर जांच शिविर भी लगाएंगी।गौरतलब है कि मारवाड़ी युवा मंच की स्थापना 10 अक्टूबर 1977 को गुवाहाटी में हुई थी जो आज पूरे भारतवर्ष में निःस्वार्थ समाजसेवा का पर्याय बन चुका है। मारवड़ी युवामंच की कुल लगभग 750 शाखाएं यार्यरत हैं जिनमें कुल लगभग 55,000 से अधिक सक्रिय सदस्य हैं। भुवनेश्वर में मारवाड़ी युवा मंच 1996 से सक्रिय है।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password