भुवनेश्वर:22अक्टूबर: अशोक पाण्डेय
स्थानीय बायोबाबा मठ में सायंकाल मारवाड़ी युवा मंच की अध्यक्ष गीतांजलि अग्रवाल के नेतृत्व में गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव मनाया। सबसे पहले विधिवत गोवर्धन पूजन हुआ। अन्नकूट प्रसाद निवेदित हुआ। गौरतलब है कि आयोजन को सफल बनाने में गीतांजलि केजरीवाल,शीतल सिंघानिया, मुन्ना लाल अग्रवाल, अभिषेक राटेरिया,मनीष केजरीवाल, सपना जैन,राजेश केजरीवाल,अमित सिंघानिया, वर्षा मित्तल आदि ने योगदान दिया। अवसर पर आगत सभी ने अन्नकूट प्रसाद सेवन किया।
अशोक पाण्डेय
मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर ने मनाया गोवर्धन पूजा और अन्नकूट प्रसादी एवं









