भुवनेश्वरः20 जनवरीःअशोक पाण्डेयः
आज 29 जनवरी को सायंकाल स्थानीय मारवाड़ भवन में सायंकाल मारवाड़ी सोसायटी ने अध्यक्ष संजय लाठ के कुशल नेतृत्व में आगामी 22 जनवरी को अपने समस्त घटक संस्थाओं के सहयोग से स्थानीय राममंदिर,यूनिट-3 प्रांगण में समस्त रामभक्तों को सूखा प्रसाद खिलाएगी। आयोजन को सफल बनाने के लिए चेयरमैन के रुप में प्रकाश बेताला का नाम सर्वसम्मति सेे स्वीकार कर लिया गया। गौरतलब है कि आगामी 22 जनवरी को यागदार बनाने के लिए मारवाड़ी सोसायटी के स्थानीय सभी घटकों ने अपने-अपने सहयोग हेतु अपनी-अपनी प्रतिबद्धता दुहराई। वहीं 2024 मारवाड़ी बंधुमिलन के लिए नामी बिल्डर चेतन नेकरीवाल का नाम सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। मंचासीन रहे अध्यक्ष संजय लाठ,सचिव जितेन्द्र मोहन गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष सी ए सुरेन्द्र अग्रवाल।
अशोक पाण्डेय
मारवाड़ी सोसायटी,भुवनेश्वर अपने समस्त धटक संस्थाओं के सहयोग से स्थानीय राममंदिर,यूनिट-3 प्रांगण में समस्त रामभक्तों को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर सभी घटक संगठनों के सहयेग से सूखा प्रसाद आदि खिलाएगी।
