Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

भुवनेश्वर,चार अगस्त, अशोक पाण्डेय:
चार अगस्त को अपराह्न 5.00बजे स्थानीय मारवाड़ भवन में संस्था के अध्यक्ष संजय लाठ के कुशल नेतृत्व में मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई। बैठक में संस्था के सचिव जितेंद्र मोहन गुप्ता ने आरंभिक जानकारी दी। अध्यक्ष संजय लाठ ने सभी का स्वागत किया तथा इस वर्ष होली बंधुमिलन, कुमार विश्वास नाइट तथा पुरी जगन्नाथ जी की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के समय सोसायटी की ओर से लगाए गए भक्त सेवा के तहत भोजन, नाश्ता तथा शीतल जल आदि नि: शुल्क वितरण की जानकारी दी और सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। संस्था के कोषाध्यक्ष सीए सुरेन्द्र अग्रवाल ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया।सभा में उपस्थित कुछ सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिए। गौरतलब है कि आज की बैठक में मुख्य रूप से सोसायटी के नये मारवाड़ भवन के लिए ज़मीन खरीदने तथा ओडिशा सरकार से इस संबंध में सघन विचार विमर्श के लिए सघन चर्चा हुई। बैठक की कार्रवाई सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password